Tuesday, May 7, 2024 at 4:54 AM

लखनऊ में रसोई गैस की कीमत में हुई इतने रूपए की बढ़ोतरी, अब आम आदमी को देने होंगे इतने पैसे

रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमत ने देश के आम आदमी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं सिर्फ इतना ही नहीं इसका असर पेट्रोल डीजल, सीएनजी, पीएनजी और  एलपीजी गैस सभी की कीमत ने आसमान छू लिया हैं

इस तरह घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब 1000 को पार कर गया है। अब घरेलू सिलेंडर लखनऊ में 1037.50 रुपए का मिलेगा। अभी तक घरेलू सिलेंडर की कीमत 987.50 रुपए थी। इसी तरह छोटू सिलेंडर (5 किग्रा) अब 380.50 रुपए में मिलेगा।

पिछले कुछ महीनों से लगातार एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं. करीब डेढ़ साल में 400 रुपये दाम बढे हैं. नवंबर 2020 में रसोई गैस के एक सिलेंडर की कीमत 594 रुपये थी जो आज करीब दोगुनी हो गई है.

अब तक इसकी कीमत 362.50 रुपए थी। हांलाकि तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कुछ राहत दी है। व्यवसायिक सिलेंडर 2458 की बजाए 2448 रुपए में मिलेगा।

Check Also

शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स 941 अंक चढ़ा, निफ्टी 22650 के करीब

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दमदार शुरुआत हुई है। शुक्रवार को लाल …