Friday, September 20, 2024 at 5:23 PM

देवभूमि में पिछले एक दशक में 19 लाख मतदाता बढ़े, एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तराखंड में बीते एक दशक में 19 लाख मतदाता बढ़े हैं। मतदाताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। एसडीसी फाउंडेशन की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 वर्षों के दौरान राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

एसडीसी फाउंडेशन ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चौथी रिपोर्ट जारी की है। इसके अनुसार राज्य में पिछले एक दशक 2012 से 2022 में मतदाताओं की संख्या में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले 2002 से 2012 में राज्य में 20 प्रतिशत मतदाता बढ़े थे।

मैदानी क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन के साथ ही अन्य राज्यों के लोगों का भी उत्तराखंड में पलायन हुआ है।

क्योंकि राज्य के ज्यादातर शहर पहले से ही क्षमता से ज्यादा बोझ झेल रहे हैं। इससे नागरिक सुविधाओं की कमी लगातार बढ़ रही है। जिन सीटों पर मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ी है।

Check Also

एक महीने मजार में छिपी रही साफिया मलिक, पुलिस ने बरेली से पकड़ा; दो दिन में विदेश जाने वाली थी

फर्जी शपथ पत्र लगाकर जमीन कब्जाने की आरोपी साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक को पुलिस …