Saturday, July 27, 2024 at 9:07 AM

इमरान समर्थित SIC ने राष्ट्रपति पद के लिए इस शख्स को मैदान में उतारा, जरदारी से होगा मुकाबला

इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल (एसआईसी) ने शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। वह पश्तून ख्वा मिल्ली अवामी पार्टी के प्रमुख महमूद खान अचकजई को चुनावी मैदान में उतारेंगे। हालांकि, 75 साल के अचकजई पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के वरिष्ठ नेता आसिफ अली जरदारी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

68 साल के जरदारी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और केंद्र में सरकार बनाने जा रहे गठबंधन के अन्य राजनीतिक दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं।

इमरान खान ने अपने सांसदों से वोट देने का किया आग्रह
रिपोर्ट के अनुसार, पश्तून ख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी) के प्रमुख अचकजई ने बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला-सह-चमन में एनए -266 निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल असेंबली सीट जीती है। राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार अचकजई के लिए रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अपनी पार्टी के सांसदों से मतदान करने का आग्रह किया है।

Check Also

कमला हैरिस का डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनना तय!, अभियान के पहले दिन ही जुटाया पर्याप्त समर्थन

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले जो बाइडन के नाम वापस लेने के बाद मौजूदा …