Thursday, October 31, 2024 at 8:36 AM

YouTube की हिस्ट्री को छुपाना हैं तो बस फॉलो करें ये सिमल स्टेप्स

गर आप चाहते हैं कि आप YouTube पर कुछ देख रहें हैं तो उसकी सर्च हिस्ट्री आपके सर्च इंजन में शो न हो तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. कई बार यूजर्स अपनी सर्च हिस्ट्री को लेकर परेशान हो जाते हैं .

ऐसे में आपकी इस परेशानी को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप यूट्यूब पर जो भी वीडियो देखेंगे वो सर्च इंजन की हिस्ट्री में शो नहीं होगी. कई यूजर्स गूगल पर जब कुछ ऐसा सर्च करते है .Youtube वीडियो देखें Incognito Mode पर

  • यूट्यूब की वीडियो को Incognito Mode पर देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन में यूट्यूब ऐप ओपन करें और Incognito Mode को टर्न ऑन करें.
  • इसके लिए यूट्यूब पर ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में तीन डॉट्स के ऑप्शन पर .
  • इसके बाद अकाउंट सेक्शन पर किल्क करें और टर्न ऑन Incognito के ऑप्शन पर .
  • इस प्रोसेस के बाद Incognito Mode एक्टिव हो जाएगा और आप एक अलग यूट्यूब पर चले जाएंगे.
  • अब यहां पर आप जो भी वीडियो देखेंगे वो सर्च हिस्ट्री में शो नहीं होगी.

Check Also

स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ा फैसला, GST हटा सकती है सरकार, इस उम्र के लोगों को होगा फायदा

जीवन बीमा प्रीमियम और सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ी खबर सामने आ …