Thursday, November 21, 2024 at 11:23 PM

गोल्ड के भाव में गिरावट देखने को मिली तो वही चांदी का रहा ये हाल, देखें ताज़ा रेट

भारत समेत पूरी दुनिया में सोना एक मूल्यवान धातु है और हर साल लाखों टन गोल्ड निकाला जाता है व बेच दिया जाता है. दुनिया के कई देशों में सोने की खदानें हैं, जहां से इसे निकाला जाता है.

पिछले कुछ सप्ताह से लगातार सोने की कीमतों  में गिरावट देखने को मिल रही है.  गोल्ड के भाव  में गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमतें  अब 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से नीचे आ चुकी हैं और इस हफ्ते तो भाव 58 हजार रुपये के दायरे में आ गया.

मौजूदा सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने का भाव 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.  पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमतें 59,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं थीं.इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं.  कीमतें 59,380 रुपये पर बंद हुईं.

कीमतों में और गिरावट आई और ये 58,859 रुपये पर बंद हुईं.  गोल्ड का भाव 58,670 और शुक्रवार को कीमतें और गिरकर 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. पूरे सप्ताह गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …