Wednesday, February 12, 2025 at 9:48 AM

6.4 अरब डॉलर के मूल्य पर हाशिकॉर्प का अधिग्रहण करेगी आईबीएम, कंपनी ने दी जानकारी

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम (इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स) 6.4 अरब डॉलर की वैल्युएशन पर क्लाउड सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी हाशिकॉर्प का अधिग्रहण करेगी। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वह एआई क्षेत्र में कदम रखने के लिए क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर उत्पादों का विस्तार कर रही हैं।

आईबीएम 35 डॉलर प्रति शेयर के भाव पर हाशिकॉर्प के शेयरों का सौदा कर रहा है। यह कीमत कंपनी की सोमवार की क्लोजिंग प्राइस की तुलना में करीब 42.6% अधिक है। आईबीएम से डील की खबरों के बाद मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान हाशिकॉर्प के शेयरों में उछाल दिखा। मंगलवार को हाशिकॉर्प के शेयर जहां चार प्रतिशत तक मजबूत हुए वहीं आईबीएम के शेयर सात प्रतिशत तक टूट गए। आईबीएम में यह गिरावट पहली तिमाही में कंपनी का राजस्व अनुमानों से कम रहने के बाद आई है।

Check Also

रिलायंस का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 7.4% बढ़कर 18,540 करोड़ रुपये, कंपनी ने जारी किए आंकड़े

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी की फाइलिंग के …