Saturday, April 20, 2024 at 1:42 PM

आज कितना बदला सोने और चांदी का रेट, निवेशक फटाफट यहाँ करें चेक

आज सुबह देश के बड़े शहरों में सोना और चांदी में कारोबार शुरू हो गया है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 51325 के आसपास कारोबार कर रहा.

वहीं 995 कैरेट वाला सोना 51120 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 47014 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 38494 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 30025 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 54365 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 5.19 डॉलर की गिरावट के साथ 1,734.58 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है।वहीं चांदी का सितंबर वायदा आज 54900 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास आकर कारोबार कर रही है.

वहीं चांदी का कारोबार 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 18.73 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अक्टूबर वायदा आज लाल निशान में खुलकर 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …