Wednesday, April 24, 2024 at 10:22 PM

नहीं रहे हॉकी खिलाड़ी वरिंदर सिंह 75 वर्ष की आयु में हुआ निधन, हॉकी इंडिया ने जताया शोक

ओलंपिक और वर्ल्ड कप मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे वरिंदर सिंह का मंगलवार सुबह जालंधर में निधन हो गया। साल 1970 के दशक में भारत की कई यादगार जीत का हिस्सा रहे वरिंदर 75 साल के थे।वरिंदर 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक और एम्सटरडम में 1973 विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.

सुरजीत हॉकी सोसायटी ने वरिंदर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी सोसायटी सदस्य ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करें।

वरिंदर 1975 में कुआलालंपुर में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का अब तक का इकलौता गोल्ड मेडल है। वरिंदर की मौजूदगी वाली टीम ने 1974 और 1978 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता. वह 1975 मॉन्ट्रियल ओलंपिक में भी भारतीय टीम में शामिल थे.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …