Wednesday, January 15, 2025 at 2:25 AM

तेज रफ्तार बोलेरो ने पति-पत्नी और दो मासूमों को कुचला, चारों की माैके पर ही मौत

मुरादाबाद:  मुरादाबाद में दिल्ली हाईवे पर पाकबड़ा थाने के सामने बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े पति-पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों को कुचल दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित बोलेरो ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

चारों हवा में उछलकर सड़क पर गिरे
मंगलवार दोपहर बाद फुरकान (30) निवासी काशीपुर थाना गंज रामपुर अपनी पत्नी सीमा (28) और दो मासूम बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़े थे। वह पैसे मांगकर अपना जीवन यापन करते थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने अचानक उन्हें कुचल दिया। टक्कर मारते ही चारों हवा में उछलकर सड़क पर गिर पड़े।

खड़े ट्रक से टकरा बोलेरो
हादसे के बाद बोलेरो अनियंत्रित होकर आगे खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद जोरदार आवाज सुनाई दी। इसे सुनकर थाने में काम कर रही पुलिस भी दौड़कर बाहर आई। ट्रक से टकराने के बाद बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया।

बोलेरो सवार घायल
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में फुरकान, उनकी पत्नी सीमा और दो बच्चे शामिल हैं। बोलेरो में सवार घायल देवेंद्र मिश्रा (सीतामढ़ी, बिहार) और सुनीता रानी (डिडौली, अमरोहा) को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।

बुलेरो ट्रक में घुसकर फंसी
हादसे के बाद बुलेरो ट्रक में घुसकर फंस गई। तेज धमाका होने से आसपास के लोग घबरा इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने कार को क्रेन के माध्यम से हटवाया और घटनास्थल पर आवागमन को सुचारु किया। सीओ हाईवे कुलदीप कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

हादसे के कारण और जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना की असल वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि बोलेरो की गति काफी अधिक थी।पुलिस ने कार सवार घायलों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

Check Also

सड़क किनारे खड़े बच्चों पर पलटा गन्ने से भरा ट्रक, तीन के मरने की खबर

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी के धौरहरा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। धौरहरा-सिसैया मार्ग पर …