Thursday, June 1, 2023 at 8:45 AM

डायरेक्टर एस एस राजामौली की अगली फिल्म में नजर आएंगी हेमा मालिनी, कहा-“मुझे एक्टिंग करना तभी…”

‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एस एस राजामौली के टैलेंट का डंका देश-विदेश हर जगह बज रहा है। एस एस राजामौली की इस फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर जीत इतिहास रच दिया है। साउथ के साथ-साथ अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी बड़े सितारे राजामौली की मूवी में काम करने की इच्छा रख रहे हैं।

हेमा मालिनी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में डायरेक्टर एस एस राजामौली संग काम करने की इच्छा जताई। ‘ड्रीम गर्ल’ से पूछा गया कि वह फिर बड़े पर्दे पर कब कमबैक करेंगी। इस पर हेमा ने कहा, ‘मैं कोई फिल्म या वेब सीरीज तभी करूंगी जब मुझे सही रोल्स मिलेंगे। मैं एक एक्ट्रेस हूं। मुझे एक्टिंग करना तभी अच्छा लगेगा, अगर कोई अच्छा रोल हो।’

इंटरव्यू में हेमा मालिनी से यह भी पूछा गया कि क्या वह एस एस राजामौली संग काम करना चाहेंगी। तो इस पर हेमा ने कहा, ‘अगर डायरेक्टर एसएस राजामौली मुझे एक अच्छा रोल ऑफर करते हैं तो मैं निश्चित रूप से मैं उनके साथ काम करूंगी।’ दर्शकों का ये मानना है कि अगर यह डूओ बनेगा तो फिल्म रिकॉर्डतोड़ कमाई करेगी।

Check Also

तो इस शख्स के सामने घर में कभी शॉर्ट्स नहीं पहनती ईशा-अहाना, मां हेमा मालिनी ने बताई वजह

 धर्मेंद्र की बॉलीवुड में क्या अहमियत है. इसको हर सिनेमा प्रेमी अच्छे से जानता है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *