Monday, December 11, 2023 at 11:47 AM

बिहू को बिहार का त्योहार बताकर बुरा फंसी हेमा मालिनी, यूज़र्स ने जमकर किया ट्रोल

मुंबई मेट्रो में सफर करने को लेकर हेमा मालिनी खूब चर्चा में रहीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने एक्ट्रेस और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी की तारीफों के खूब पुल बांधे। आज अचानक हर कोई उन्हीं हेमा मालिनी को ट्रोल करता नजर आ रहा है।हेमा मालिनी का एक ट्वीट, जिसमें उन्होंने बिहू को बिहार का त्योहार बता दिया।

बिहू असम में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। असम में ‘बोहाग बिहू’ नव वर्ष के आगमन का प्रतीक है। फसल पककर तैयार होने के जश्न से जुड़ा यह त्योहार असम में खूब धूमधाम से मनाया जाता है।

हेमा मालिनी ने बधाई देने के लिए किए ट्वीट में इसे गलती से इसे बिहार का त्योहार बता दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई। इसके बाद हेमामालिनी ने एक और ट्वीट किया और अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।

Check Also

विक्की और कैटरीना की शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही ? कपल ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बी-टाउन के सबसे पॉपुलर और लविंग कपल्स में …