Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

आज रात से बरेली में प्रवेश नहीं करेंगे भारी वाहन, छोटे वाहनों का भी बदला मार्ग

बरेली: सावन में कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर बरेली शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार की रात आठ बजे से सोमवार की रात दस बजे तक भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

एसपी ट्रैफिक शिवराज ने बताया कि डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया गया है। यह व्यवस्था 19 जुलाई से 19 अगस्त तक लागू रहेगी। छोटे वाहनों के शहर में प्रवेश के लिए भी रूट निर्धारित किए गए हैं। रविवार सुबह छह बजे से सोमवार रात दस बजे तक इनका रूट भी बदला रहेगा।

इस तरह होगी व्यवस्था
– झुमका तिराहे से मिनी बाइपास की तरफ भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन ट्यूलिया अंडरपास से आ-जा सकेंगे।
– लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़-दातागंज बदायूं रोड, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होकर गुजरेंगे।
– बरेली से मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास होते हुए मिलक-शाहबाद-चंदौसी, अनूप शहर, नरौरा, अलीगढ़, आगरा होकर जा सकेंगे।
– बरेली से लखनऊ की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाइपास, फरीदपुर, शाहजहांपुर होते हुए जाएंगे। शाहजहांपुर में कांवड़ियों की संख्या अधिक होने पर बरेली से बड़ा बाइपास, भुता-बीसलपुर होते हुए आगे जा सकेंगे।
– इन्वर्टिस तिराहा, बीसलपुर रोड, विलयधाम, बिलवा पुल से भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
– रोडवेज बसों और छोटे वाहनों के संचालन की व्यवस्था- पुराने बस अड्डे से रोडवेज बसें व अन्य वाहन पटेल चौक, चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जाएंगी।
– दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन सेटेलाइट से नरियावल, टीपीनगर, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाइपास, झुमका तिराहा होते हुए रामपुर जा सकेंगे।
– बरेली से आगरा-मथुरा की ओर जाने वाले वाहन सेटेलाइट, इन्वर्टिस, बड़ा बाइपास, झुमका तिराहा, मिलक शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए जाएंगे।
– बरेली से बदायूं जाने वाले वाहन लाल फाटक, रामगंगा पुल पार कर अखा मोड़, अलीगंज, आवंला, कुंवरगांव होकर जाएंगे।

हाईवे पर ऐसी होगी यातायात व्यवस्था
– बरेली बदायूं-मार्ग पर कांवड़ियों की संख्या ज्यादा रहती है। इस पर निर्धारित डायवर्जन के साथ धीरे-धीरे निकालने की व्यवस्था रहेगी। पीलीभीत के कांवड़िये महानगर से विलयधाम होते हुए आगे जाएंगे।
– ब्रजघाट गढ़ मुक्तेश्वर-हापुड़-रामपुर से झुमका-बड़ा बाइपास-शाहजहांपुर मार्ग की एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित रहेगी। दूसरी लेन से वाहन धीमी गति से निकलेंगे।
– हरिद्वार से रुद्रपुर-बहेड़ी होकर बिलवा पुल से जिले के विभिन्न शिव मंदिरों तक कांवड़िये जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। बिलवा पुल-विलयधाम से कांवड़िये पीलीभीत-बीसलपुर-लखीमपुर खीरी गोला शाहजहांपुर के लिए आगे बढ़ेंगे।
– शहर में रामगंगा तिराहे से चौपुला, चौपुला से किला, चौपुला से पटेल चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
– झुमका तिराहे से रामगंगा तिराहे तक वाहनों को धीमी गति से निकालने के निर्देश हैं।

Check Also

भव्य मंदिर में रामलला के दीपोत्सव में झूम उठी रामनगरी, तस्वीरों में देखें अलौकिक छटा

अयोध्या: यूपी के अयोध्या में रामलला के नव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद …