Wednesday, January 8, 2025 at 1:26 AM

पाताल लोक 2 का ट्रेलर रिलीज, केस सुलझाने के लिए नागालैंड पहुंचे ‘हाथीराम चौधरी’

प्राइम वीडियो की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। निर्माताओं ने पाताल लोक सीजन 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है। पहले सीजन के बाद लोग इसके दूसरे भाग की राह देख रहे थे। पहले सीजन की तरह इसमें भी रोमांचक और खौफनाक कहानी देखने को मिल सकती है।

जयदीप अहलावत फिर आएंगे नजर
इस क्राइम थ्रिलर सीरीज का निर्देशन अविनाश अरुण धवारे ने किया है। इसका निर्माण क्लीन स्लेट फिल्म्ज और यूनोइया फिल्म्स ने मिलकर किया है। पिछले सीजन की तरह इस बार भी जयदीप अहलावत इसमें हाथी राम चौधरी के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज
सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा, क्रिएट और एक्सीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है। यह आगामी सीजन 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत सहित 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा।

ये सितारे भी हैं शो में
इस सीजन में पुराने मुख्य कास्ट के सदस्य जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग वापसी कर रहे हैं। जबकि नए चेहरों के रूप में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकिनूर और जाह्नु बारुआ अहम किरदारों में दिखाई देंगे। ट्रेलर में हाथी राम चौधरी के सच की तलाश का रोमांचक दृश्य दिखाया गया है, जहां वह नागालैंड में अपराध और सत्य के बीच के पहलुओं से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कुछ ऐसी होगी कहानी
कहानी हाथी राम और उनके साथी इमरान अंसारी की है, जो एक प्रवासी श्रमिक के लापता होने के पीछे के राज से पर्दा उठाने की कोशिश में हैं। ट्रेलर के अनुसार इस बार हाथी राम को न केवल बाहरी साजिशों से लड़ना है, बल्कि अपने अंदर के राक्षस का भी सामना करना है।

Check Also

खूब जमी जोड़ी बादशाह और लॉयन किंग की, डेडपूल एंड वुल्वरिन को पीछे छोड़ अब मुफासा नंबर वन

साल 2024 में भारत में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों में फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ …