अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म ‘आजाद’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसमें अजय देवगन बागी बने हुए हैं, जो अंग्रेजों से संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं। ट्रेलर में अजय कुछ दमदार डायलॉग बोलते हुए भी दिखे। साथ ही अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी ट्रेलर में नजर आए, उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी एक अमीर लड़की की भूमिका में दिखीं। फिल्म के ट्रेलर में क्या हैं और खास बातें जानिए।
घोड़े आजाद के साथ बुनी गई कहानी
फिल्म ‘आजाद’ के ट्रेलर की शुरुआत एक काले रंग के घोड़े आजाद के साथ होती है, जो अमन देवगन के किरदार के हाथ लगता है। यह घोड़ा अजय देवगन के किरदार विक्रम का है, जो कि एक बागी है। फिल्म की कहानी का बैकड्रॉप आजादी से पहले का है। आजादी के लिए एक गांव के कुछ लोग बागी बन चुके हैं, जिनका सरदार विक्रम यानी अजय देवगन है। इसी टाेली में अमन देवगन का किरदार भी शामिल हो जाता है, साथ ही वह घोड़े आजाद की सवारी करना चाहता है, उसे अपना बनाना चाहता है।
प्रेम कहानी की झलक मिली
फिल्म ‘आजाद’ के ट्रेलर में अमन देवगन का किरदार एक तरफ बागी टोली में शामिल है, वहीं वह राशा थडानी के किरदार से इश्क भी फरमा रहा है। दोनों के कई डांस, रोमांस सीन की झलक ट्रेलर में मिल रही है। फिल्म ‘आजाद’ में राशा थडानी पर फिल्माया गया एक गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म राशा और अमन की डेब्यू फिल्म है।
डायना पेंटी-मोहित मलिक भी फिल्म का हिस्सा
फिल्म ‘आजाद’ में अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी के अलावा डायना पेंटी भी हैं। फिल्म में पीयूष मिश्रा भी हैं, जो कि नेगेटिव या ग्रे शेड कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘आजाद’ के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं।