Tuesday, May 30, 2023 at 12:43 PM

हार्ले डेविडसन ने बाइक लवर्स के लिए पेश की सबसे सस्ती बाइक, बस इतना होगा मूल्य

प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती बाइक को लॉन्च कर दिया है. 350 सीसी की इस बाइक को X350 नाम दिया है.जो अब बंद हो चुकी है.नई बाइक में इसके अलावा सर्कुलर मोनोपॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिजाइन एलिमेंट्स मिल जाएंगे.

हार्ले ने बाइक एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट से लैस किया है. इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर-एंड पर मोनो-शॉक भी मिलता है. हार्ले डेविडसन X350 के ब्रेक में चार-पिस्टन कॉलिपर्स के साथ एक सिंगल डिस्क अप फ्रंट और सिंगल-पिस्टन कॉलिपर के साथ एक सिंगल डिस्क शामिल है. X350 का वजन 180 किलोग्राम है, हालांकि डिस्क ब्रेक का साइज कितना है.

यह इंजन 36.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 31 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह इंजन बेहद पावरफुल है. 350 सीसी का इंजन भारत में रॉयल एनफील्ड जैसी बजट सेगमेंट की बाइक में ही देखने को मिलता है.

Check Also

रिलायंस समूह ने की जनरल मिल्स के साथ साझेदारी, नमकीन के कारोबार में उतरे मुकेश अंबानी

रिलायंस समूह की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने अमेरिका की प्रमुख खाद्य प्रसंस्करण कंपनी जनरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *