भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को लेकर बयान दिया है। उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रहाणे को टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे को मुंबई टेस्ट में मौका नहीं दिया गया। हरभजन का मानना है कि श्रेयस अय्यर टीम के मिडिल ऑर्डर में रहाणे की जगह ले सकत हैं।
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया। अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 105 रनों की यादगार पारी खेली थी। वह डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारत के 16वें बल्लेबाज बने।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, श्रेयस अय्यर ने आखिरी मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना हुनर दिखाया, मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मध्यक्रम में मौके का पूरा फायदा उठाया, इस बीच अजिंक्य रहाणे रन नहीं बना रहे हैं, आगे चलकर अय्यर भारत के लिए सही विकल्प हो सकते हैं।