Saturday, November 23, 2024 at 1:58 AM

हिजाब के बाद अब कर्नाटक में शुरु हुआ हलाल मीट विवाद, केंद्रीय मंत्री ने कहा-“हिंदुओं को खाने की जरूरत नहीं…”

कर्नाटक में बुर्का विवाद के बाद अब हलाल मीट पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता दिख रहा है. बीजेपी ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए ये कह दिया है कि हिंदुओं पर हलाल मीट थोपने की जरूरत नहीं है. राज्य में दक्षिणपंथी संगठनों ने हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

मामले पर बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि, ‘हलाल मीट समाज के कुछ लोग ही खाते हैं, इसे हिंदुओं को खाने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुस्लिम लोग हलाल मीट खाते हैं तो उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन ये हमें खाने के लिए फोर्स ना करें. हलाल मीट के लिए सर्टीफिकेट की मांग बढ़ रही है.’

मामले में मुख्यमंत्री बोम्मई ने बयान जारी कर कहा था कि, ‘ये हलाल मीट का मुद्धा अभी शुरू हुआ है. ये एक प्रथा है जो चल रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हलाल मीट के खिलाफ गंभीर रूप से आपत्तियां उठाई जा रही है जिसके बार में राज्य सरकार गौर करेगी.’

कर्नाटक में हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेजी से उठ रही है. दक्षिणपंथी संगठनों का कहना है कि जानवरों को तड़पाकर मारा जाता है जिस तरह उनका मांस अशुद्ध होता है.

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …