Friday, April 19, 2024 at 5:23 PM

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर राज्य के 23 कैदियों को मिलेगी रिहाई, राज्यपाल ने दी मंजूरी

उत्तराखंड सरकार ने सजाप्राप्त 23 कैदियों को रिहा कर दिया है। प्रदेश सरकार ने इन सभी दोष सिद्ध बंदियों की सजा माफ कर दी है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल  गुरमीत सिंह की मंजूरी के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं।

आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के क्रम में पहले चरण 15 अगस्त के अवसर पर बंदियों की शेष सजा अवधि को माफ करते हुए उन्हें रिहा किया जाएगा।इनमें छह महीने से लेकर 10 वर्ष तक की सजा अवधि वाले बंदी शामिल हैं।

सबसे अधिक 10 वर्ष की सजा वाले आठ कैदी हैं जिनकी रिहाई के एक से ढाई साल की सजा बाकी है।प्रदेश सरकार हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी के आधार पर कैदियों को रिहा करती है।

इसमें सर्वाधिक आठ कैदी हल्द्वानी जेल में बंद हैं, जबकि देहरादून और हरिद्वार जेल चार – चार, सितारगंज ओपन जेल से तीन, टिहरी से दो जबकि पौड़ी और अल्मोड़ा से भी एक एक कैदी का रिहाई दी गई है।

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …