Friday, November 22, 2024 at 4:01 PM

Abu Dhabi: हवाई अड्डे पर हुए विस्फोट हमले पर सरकार हुई सख्त कहा-“हमले का देंगे जवाब, मृतक भारतीय…”

संयुक्त अरब अमीरात  की राजधानी आबू धाबी में हूती विद्रोहियों द्वारा हमला किया गया है। इस ड्रोन हमलों पर UAE के विदेश मामलों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने कहा कि देश इन आतंकवादी हमलों और आपराधिक कार्यों का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

शेख नाहयान ने कहा, ‘हम आज संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर नागरिक क्षेत्रों और सुविधाओं को निशाना बनाने वाले हूती मिलिशिया की निंदा करते हैं। हम दोहराते हैं कि हमारे देश पर इस गैरकानूनी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

दरअसल, सोमवार को अबुधाबी पर हूती विद्रोहियों ने ड्रोन अटैक किया था। इसके चलते तीन लोगों को मौत हुई थी, जिनमें दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक है। धमाके की चपेट में आकर 6 लोग घायल हो गए थे।

महासचिव ने अबु धाबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और पास के औद्योगिक मुसफ्फाह इलाके पर हमलों की निंदा की। इन हमलों में कई असैन्य लोगों के हताहत होने और हूती विद्रोहियों द्वारा इसकी जिम्मेदार लिए जाने की खबरें आ रही हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …