Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

यूपी में होगा गुंडों का सफाया, 50 हजार का इनामी मोनू ऊर्फ विशाल चौधरी ढेर

 गाजियाबाद के मुरादनगर में पुलिस एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश मोनू उर्फ विशाल चौधरी मारा गया। वह मुरादनगर के मोबाईल व्यापारी मुकेश गोयल और बिजली ठेकेदार नवीन भारद्वाज हत्याकांड में शामिल था।

इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।यह एनकाउंटर करीब 3:30 बजे मुरादनगर गंगनहर के चितौड़ा पुल के पास हुआ। पुलिस को सुबह से ही गंगनहर पटरी पर कुछ बदमाशों के दिखने की सूचना मिली थी। इसलिए पुलिस ने सुबह से गंगनहर रोड बंद किया हुआ था और बदमाशों की कांबिंग में जुटी हुई थी। बदमाश मोनू उर्फ विशाल चौधरी को क्रॉस फायरिंग में गोली लगी।

गाजियाबाद और नोएडा में हत्या, गैंगस्टर एक्ट समेत करीब एक दर्जन से मुकदमे दर्ज थे। मुरादनगर क्षेत्र में हाल ही में हुए मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड के बाद पुलिस ने मोनू पर इनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी थी। मोनू चौधरी जेल में बंद कुख्यात शेखर चौधरी गैंग का शार्प शूटर था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …