Thursday, March 28, 2024 at 11:47 PM

मार्किट में जल्द खत्म होगा गूगल का बोल बाला, खुद से चुन सकेंगे अपना डिफॉल्ट ब्राउजर

आप लोग जब भी कोई नया Android स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपने एक बात नोटिस की होगी कि आपको फोन में पहले से ही कई Google Apps प्री-इंस्टॉल्ड मिलते हैं।

अब भारत में एंड्रॉयड यूजर्स को डिफॉल्ट सर्च इंजन चुनने का विकल्प दिया जाएगा। बता दें कि सीसीआई के फैसले पर कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद गूगल ने यह बड़ा फैसला लिया है।

सीसीआई के फैसले के बाद अब गूगल भारत में अपने कारोबार और प्लेटफॉर्म में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब Google द्वारा किए गए इन बदलावों के बाद हैंडसेट निर्माता पूरी तरह से स्वतंत्र होंगे कि वे अपने डिवाइस में Google ऐप्स को प्री-इंस्टॉल करना चाहते हैं या नहीं।

याद दिला दें कि अभी तक Google अपना सॉफ्टवेयर हैंडसेट निर्माता कंपनियों को इस शर्त पर देता था कि कंपनियों को डिवाइस में Google Apps को प्री-इंस्टॉल करना होगा लेकिन अब जल्द ही सबकुछ बदलने वाला है।

कुछ समय पहले सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के उस फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसमें गूगल पर Android इकोसिस्टम का फायदा उठाने का आरोप लगाया गया था।

Check Also

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 361 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। मंगलवार को …