Saturday, July 27, 2024 at 5:03 AM

Google Pay अपने यूज़र्स को दे रा भारी कैशबैक अमाउंट, यूजर्स को मिले 81,840 रुपये

Google Pay अपने यूजर्स पर मेहरबान हो गया है. अपने यूजर्स को उसने रिवॉर्ड 81000 रुपये तक का कैशबैक दे दिया है. जी हां, ऐसा यूजर्स ने खुद बताया है. ऐसा पिक्सेल फोन यूजर्स के साथ हुआ है.

Google Pixel सबरेडिट पर कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन के कुछ ओनर्स को उनके Google Pay अकाउंट्स में रैंडमली कैशबैक रिवॉर्ड्स मिले हैं.

फ्रीलांस टेक जर्नलिस्ट मिशाल रहमान के एक ट्वीट थ्रेड से पता चलता है कि डील टैब में रिवार्ड्स सेक्शन के तहत गूगल पे ऐप पर अमेरिकी पिक्सेल यूजर्स को ये एक्सीडेंटल रिवॉर्ड्स दिखाई दे रहे हैं.

Google पे ने एरर को ठीक कर दिया है और इसकी पुष्टि करने वाला ईमेल भेजने के बाद उनके एकाउंट से पैसे भी वापस ले लिए हैं. उस ने कहा, उनका मानना ​​है कि जो फिक्स से पहले अपना पैसा निकाल लेते हैं.

 सब्रेडिट पर, पिक्सेल यूजर्स ने $100, $240, और यहां तक ​​कि $1,072 (लगभग 87,700 रुपये) जैसी राशि मिलने के बारे में बताया है. यूजर ने कहा कि जैसे ही यह मेरे साथ हुआ, मैंने Google से बात की.

Check Also

बड़ी राहत, बैंक-बिल्डरों की ओर से घर खरीदारों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने पर रोक

उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर के उन मकान खरीदारों को बड़ी राहत दी है जिन्हें अब …