Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

गूगल आई/ओ-2023: अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने दिया एआई पर जोर, एआई चैटबोट गूगल बार्ड को किया लांच

गूगल में इस वर्ष के अपने वार्षिक मेगा इवेंट में कई नए उत्पाद और सेवाओं को लॉन्च किया है।गूगल आई/ओ-2023 के नाम से हुए इस इवेंट में पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने सबसे ज्यादा जोर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर दिया।

चैटजीपीटी और मिडजर्नी के मुकाबले कंपनी ने अपने पहले एआई चैटबोट गूगल बार्ड को लॉन्च किया।बार्ड (बीएआरडी) कई दूसरे देशों में भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही गूगल मैप्स, जीमेल और गूगल फोटोज जैसी सेवाओं को एआई के साथ जोड़ते हुए और बेहतर बनाया गया है। गूगल मैप्स पर अब यूजर 3डी रूट देख सकेंगे।

अब जल्द ही गूगल मैप पर रीयल-टाइम मौसम अपडेट मिलेगा। गूगल सर्च इंजन भी अब सिर्फ इंटरनेट से खोजे गए परिणाम देने की बजाय एआई की मदद से नए परिणाम यूजर्स को बताएगा।गूगल ने पहले फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया है। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि हम जेनेरेटिव एआई के साथ अगला कदम उठा रहे हैं।

Check Also

स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ा फैसला, GST हटा सकती है सरकार, इस उम्र के लोगों को होगा फायदा

जीवन बीमा प्रीमियम और सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य बीमा को लेकर बड़ी खबर सामने आ …