Friday, November 22, 2024 at 8:16 PM

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट हुई दर्ज़, फटाफट चेक करें रेट

अगर आप सोना या चांदी  चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.  वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है.

दस ग्राम सोना सस्ता होकर 57,929 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 70,335 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज  ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 681 रुपये के नुकसान के साथ 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 2,045 रुपये की गिरावट के साथ 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ”दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 681 रुपये की तेजी के साथ 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस रिसर्च विभाग के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, ”आज हम बाजार में और उतार-चढ़ाव देख सकते हैं, क्योंकि निवेशकों का ध्यान अमेरिका के गैर-कृषि रोजगार, बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर रहेगा.”

 

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …