Friday, March 29, 2024 at 8:27 PM

सोने और चांदी के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी, चेक करें ताज़ा रेट

 नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले सोना महंगा का लगातार अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ रहा था।

सोना 131 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में 506 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। सोना  131 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56752 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

मंगवलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार चांदी 506 रुपये सस्ता होकर 68661 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। 24 कैरेट वाला सोना 131 रुपया सस्ता होकर 56752 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 130 रुपया सस्ता होकर 56525 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 120 रुपया सस्ता होकर 51985 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 98 रुपया महंगा होकर 42564 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 77 रुपया महंगा होकर 33200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

Check Also

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम; सेंसेक्स 361 अंक गिरा, निफ्टी भी फिसला

रंगों के त्योहार होली की छुट्टी के बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया। मंगलवार को …