Saturday, April 20, 2024 at 5:28 AM

ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में दर्ज हुई बड़ी गिरावट, MOVE Network में दिखा 1286.30 प्रतिशत का उछाल

वैश्विक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शुक्रवार को 2.71 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हो चुकी है. ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप घटकर 1.88 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया है. दोनों बड़ी करेंसीज़ बिटकॉइन और इथेरियम में गिरावट है.

बिटकॉइन का प्राइस हालांकि 40 हजार डॉलर के नीचे नहीं गया है. MOVE Network (MOVD) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1286.30 प्रतिशत का उछाल है.

बिटकॉइन 2.77 प्रतिशत गिरकर 40,532.44 डॉलर पर कारोबार कर रहा है. इथेरियम का प्राइस पिछले 24 घंटों में 2.98 प्रतिशत गिरकर 3,002.30 डॉलर रह गया है. खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन का बाजार प्रभुत्व 41.1 प्रतिशत है

पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा उछलने वाले टोकन्स में MOVE Network (MOVD), Luffy और SKY FRONTIER (GSKY) शामिल रहे. MOVE Network (MOVD) में पिछले 24 घंटों के दौरान 1286.30 फीसदी ऊपर हैं.

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …