Sunday, February 16, 2025 at 8:45 PM

आज से पांच फरवरी तक सभी स्टेशनों पर एकल दिशा प्रवेश, आश्रय स्थल से ही यात्रियों को मिलेगा प्रवेश

प्रयागराज: महाकुंभ के तृतीय अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज शहर के सभी रेलवे स्टेशनों पर अगले चार दिन तक यात्रियों को एकल दिशा प्रवेश ही होगा। रविवार दो फरवरी से पांच फरवरी की रात 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी, सूबेदारगंज, प्रयाग, रामबाग आदि रेलवे स्टेशनों पर एक साइड से प्रवेश तो दूसरी तरफ से यात्रियों की निकासी होगी।

इस अवधि में रेलवे स्टेशनों पर बने यात्री आश्रय स्थल से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस बीच मौनी अमावस्या के मौके पर लागू किया गया एकल दिशा प्रवेश में शनिवार को 24 घंटे की छूट दे दी गई। इससे यात्रियों को राहत भी मिली। रेलवे स्टेशनों पर शनिवार को दोनों ओर से यात्रियों की आवाजाही चार दिन बाद हुई। हालांकि रात 12 बजे के बाद सभी स्टेशनों पर पूर्व की भांति तमाम बंदिशें लगा दी गई। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का क्रॉस मूवमेंट न हो इसी वजह से एकल दिशा प्रवेश की व्यवस्था दो फरवरी से पांच फरवरी तक लागू रहेगी।

Check Also

जिसे पाला वही बना काल… हथौड़े से कूचकर माता-पिता को उतारा मौत के घाट, कलयुगी बेटे के हाथ भी न कांपे

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है। यहां शनिवार …