Friday, September 20, 2024 at 6:26 AM

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगना शुरू होगा कोरोना का टीका, डॉक्टर और एक्सपर्ट्स ने किया पीएम के फैसले का स्वागत

कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए भी वैक्सीन लगाए जाने का ऐलान कर दिया है. 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA के डॉक्टर रवि मलिक ने कहा प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही समय पर बच्चों के लिए वैक्सीन का ऐलान किया है क्योंकि महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अभिभावक और बच्चे काफी डरे हुए थे, उन्होंने कहा कि देश में 41 फ़ीसदी ऐसे लोगों की संख्या है जो 18 साल से कम उम्र के हैं.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए भी बूस्टर डोज यानी कि वैक्सीन के तीसरे टीके की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन FAIMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रोहन कृष्णन ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बिल्कुल सही समय पर प्रधानमंत्री ने बच्चों बुजुर्गों और फ्रंटलइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन के डोज़ का ऐलान किया है.

जो एक बेहतर कदम है क्योंकि लंबे समय से अभिभावक भी अपने बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग कर रहे थे, कई अभिभावक ऐसे थे जो अपने बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए विदेश जा रहे थे. ऐसे में अब देश में ही 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों को वैक्सीन लग सकेगी.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …