French Open 2022: पेरिस की लाल माटी वाली टेनिस कोर्ट पर भारत के एक लाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. बोपन्ना और मिडेलकूप की जोड़ी ने पेरिस में आयोजित ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के पुरुष युगल में फिनलैंड के हैरी हेलिओवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इस प्रभावशाली जीत के साथ ही बोपन्ना ने मिडलकूप के साथ मिलकर इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बोपन्ना और माटवे की जोड़ी फ्रेंच ओपन के अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई है।
क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-मिडेलकूप की जोड़ी को ग्लासपूल-हिलियोवारा के खिलाफ पहले सेट में 6-4 से हार का सामना करना पड़ा.इससे पहले रोहन बोपन्ना को मिक्सड डबल्स में हार का सामना करना पड़ा था.
चालीस वर्षीय बोपन्ना और 38 वर्षीय मिडलकूप ने ग्लासपूल और हेलियोवारा को 4-6, 6-4, 7-6 (3) से हराकर ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह हाई-वोल्टेज क्वार्टर फाइनल मैच दो घंटे चार मिनट तक चला। भारत और डच की इस जोड़ी ने इस मुक़ाबले में 5 मैच पॉइंट बचाए।