अहमदाबाद:  गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े होने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘गुजरात एटीएस ने एक्यूआईएस से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’ एटीएस इस ऑपरेशन के बारे में आगे की जानकारी बाद में देगी। 2023 में शहर के विभिन्न हिस्सों से चार बांग्लादेशी नागरिकों को इसी आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात एटीएस ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा, दिल्ली और गुजरात में आतंकियों को हिरासत में लिया। दावा किया जा रहा है कि इनमें से एक की पहचान मेरठ के मूल निवासी के तौर पर हुई है। हालांकि, इसकी पुष्टि की प्रतीक्षा है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के नाम मोहम्मद फरदीन, सैफुल्लाह, मोहम्मद फैक और जीशान अली हैं।

सूत्रों के मुताबिक, एजेंसियों को इनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर देश विरोधी और उकसाऊ पोस्ट मिलने के बाद इन पर नजर रखी जा रही थी। लंबे समय से की जा रही तकनीकी और फील्ड निगरानी के बाद एटीएस ने सटीक कार्रवाई करते हुए चारों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। एक की गिरफ्तारी नोएडा से, एक दिल्ली से और दो की गुजरात से होना बताया गया है।