पीलीभीत:  पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र में महिला की जान लेने वाली बाघिन मंगलवार रात टांडा कॉलोनी में पहुंच गई। बाघिन कॉलोनी निवासी शंकर मंडल के घर के आंगन से होकर गुजर गई। बुधवार सुबह घर के निकट खेत में बाघिन के पंजे देखने के बाद लोग एकत्र हुए। इसके बाद देखा तो शंकर मंडल के घर के आंगन में भी बाघिन के पंजे दिखाई दिए। सूचना पर क्षेत्र के काफी लोग मौके पर एकत्र हो गए।

सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ड्रोन की मदद से बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने के प्रयास शुरू किए। बाघ मित्रों की टीम को भी क्षेत्र में लगाया गया है। हालांकि बाघिन की लोकेशन नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों से रात के समय सावधानी बरतने की अपील की है।

कई गांवों में बाघिन की दहशत
न्यूरिया थाना क्षेत्र के मंडरिया, फुलहर, महेशपुर, डंडिया, मेवातपुर, पौटा खुर्द समेत कई गांवों में बाघिन की दहशत है। 17 जुलाई को तीन लोगों पर हमले और एक महिला की मौत की घटना के बाद से स्थिति और बिगड़ गई थी। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग के अफसरों ने बाघिन को पकड़ने के प्रयास तेज किए गए थे, लेकिन उसी दिन शाम को महेशपुर गांव की सीमा में दिखने के बाद से बाघिन की कहीं मौजूदगी दिखाई नहीं दे रही हैं।

वन विभाग की 20 टीमें निगरानी में जुटी हैं। बाघिन को लालच देने के लिए तीन गांव की सीमा में मवेशी को भी बांधा गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मंगलवार को भी टीमें गांव-गांव घूमती रहीं। ग्रामीणों से जानकारी करने के साथ ही संभावित स्थानों पर गन्ने के खेतों में सर्च अभियान भी चलाया गया, लेकिन कहीं भी बाघिन की मौजूदगी दिखाई नहीं दी। बुधवार सुबह बाघिन के पगचिह्न टांडा कॉलोनी के एक घर के आंगन व खेतों में दिखे।