Friday, November 15, 2024 at 9:36 AM

भारत की निजी यात्रा पर ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक, पत्नी संग बंगलूरू के मठ में की पूजा

बंगलूरू:ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इन दिनों भारत की निजी यात्रा पर हैं। बुधवार को ऋषि सुनक ने बंगलूरू के जयनगर इलाके में स्थित राघवेंद्र स्वामी मठ में अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान सुनक के सास-ससुर, सुधा मूर्ति और एनआर नारायणमूर्ति भी मौजूद रहे। सुधा मूर्ति राज्यसभा की सदस्य हैं और एनआर नारायणमूर्ति देश की शीर्ष आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक हैं। भगवान का आशीर्वाद लेते हुए सुनक दंपति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं।

ऋषि सुनक ऐसे समय भारत आए हैं, जब हाल ही में कंजर्वेटिव पार्टी में ऋषि सुनक की जगह एक अश्वेत महिला केमी बेडेनॉक को पार्टी का नेता चुना गया है। ब्रिटेन में इस पद को हासिल करने वाली वे पहली अश्वेत महिला हैं। 44 साल की बेडेनॉक ने पार्टी लीडर के पद के लिए हुए चुनाव में 57% वोट हासिल किए और रॉबर्ट जेनरिक को हराया। ऋषि सुनक ने आम चुनाव में हार के बाद ही कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया था और आधिकारिक तौर पर दिवाली पर पद छोड़ दिया था।

Check Also

महाराष्ट्र में बैग जांच पर सियासत जारी, अब चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष के सामान की तलाशी ली

मुंबई:  शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर सियासी विवाद जारी …