Thursday, September 19, 2024 at 7:12 PM

असम में बाढ़ से हालात हुई गंभीर, अबतक 29 हजार लोग हुए बुरी तरह प्रभावित कई सड़कें और तटबंध हुए तबाह

सम स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी  ने  असम में बाढ़ से हालात गंभीर हैं और छह जिलों के करीब 29 हजार लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने बताया कि असम और अरुणाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। 25 गांव बाढ़ के पानी में डूब चुके हैं।

आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के अनुसार, जो गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, उनमें लखीमपुर, धेमाजी, डिब्रूगढ़, चाचर, नलबाड़ी और कामरूप जिले के गांव शामिल हैं। बाढ़ के पानी के चलते 215.57 हेक्टेयर फसल पानी में डूब गई है।  प्रशासन ने लखीमपुर में तीन राहत सेंटर बनाए हैं, जहां बाढ़ प्रभावित लोगों को रखा गया है।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों को बचाने के लिए बचाव टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्रभावितों में 6307 पशु, जिनमें पोल्ट्री भी शामिल हैं। बाढ़ के पानी के चलते चार तटबंध क्षतिग्रस्त हुए हैं और धेमई, बिस्वनाथ, गोलपाड़ा और लखीमपुर जिले में कई सड़कें भी बर्बाद हो गई हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …