Friday, November 22, 2024 at 2:47 AM

हिमाचल प्रदेश में ठंड से पहली मौत, आईजीएमसी शिमला के शवगृह में रखा है शव; नहीं हो पाई पहचान

शिमला:  शिमला के मशोबरा में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शिमला में सुबह और रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि यह एक बूढ़ा आदमी था कुछ दिन पहले ही मशोबरा की पंचायत चैड़ी के गांव मूंगर के आसपास घूम रहा था। इस दौरान वह खुले में ही सो रहा था। इस वजह से उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मशोबरा की ग्राम पंचायत चैड़ी के प्रधान ने पुलिस को गांव मूंगर में अज्ञात शव मिलने की सूचना दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन से जांच अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पूछताछ के दौरान ग्राम मुंगर में करीब 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए। इसमें पता चला है कि अज्ञात बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से ग्राम मूंगर के पास घूम रहा था और खुले में सो रहा था।

मंगलवार रात को वह खुले में कंबल ओढ़कर सो रहा था, लेकिन अगले दिन वह ठंड से कांप रहा थे और उसका निधन हो गया। शरीर के बाहरी निरीक्षण के दौरान कोई ताजा चोट नजर नहीं आई है। शव को आईजीएमसी शिमला के शवगृह में रखा गया है। पूछताछ के दौरान किसी ने भी शव की पहचान नहीं की है। पोस्टमार्टम के बाद शव की पहचान के संबंध में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Check Also

22 राज्यों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट; गुजरात-राजस्थान में जल प्रलय, त्रिपुरा में 1.37 लाख लोग बेघर

जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर पश्चिम से लेकर पश्चिम, मध्य और पूर्वोत्तर भारत तक जमकर मूसलाधार बारिश …