Tuesday, April 30, 2024 at 5:38 PM

खेत बंटवारे को लेकर हुई मारपीट, चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

खेत बंटवारे को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में घायल हुए पति-पत्नी को हाथरस भेजा गया। पुलिस ने मारपीट के मामले में चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 15 अप्रैल रात को सहपऊ कोतवाली पुलिस ने गांव थरौरा निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर उसके दो भाई एवं दो भतीजों के विरूद्ध मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। शिकायत में उसने कहा है कि वह शाम साढ़े पांच बजे खेत पर काम कर रहा था । उसी समय उसके भाई रामकरन-श्यामकरन और रामकरन के पुत्र देवेन्द्र और मनोज में खेत के बंटवारे को लेकर गाली-गलौज होने लगा।

उनकी गालियां सुनकर उसकी पत्नी एवं पुत्री भी खेत पर आ गई । उनको आते ही चारों लाठी डंडा लेकर मारपीट करने लगे । मारपीट में उसकी बाजू टूट गई, पत्नी का सिर फट गया और पुत्री को भी चोट आई। पुलिस ने घायलों का सीएचसी में उपचार कराया । जहां से पति-पत्नी को हाथरस रेफर कर दिया गया । पुलिस ने मारपीट करने वाले चार युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Check Also

लखीमपुर खीरी में भाजपा के लिए हैट्रिक लगाना बड़ी चुनौती, सपा-बसपा ने की घेराबंदी

लखीमपुर खीरी :  यूपी की राजधानी लखनऊ से 130 किलोमीटर दूर घाघरा से गोमती तक …