FIFA World Cup 2022 में एक बड़ा उलटफेर करते हुए मोरक्को ने पुर्तगाल को खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया. फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा उलटफेर क्वार्टर फ़ाइनल में हुआ.
फुटबॉल विश्वकप शुरू होने से पहले मोरक्को की जीत पर कोई भी शर्त लगाने को तैयार नहीं था. साथ ही विश्वकप में पुर्तगाल का सफर खत्म हो गया और रोनाल्डो का अपने करियर में कभी भी विश्वकप खिताब जीतने के लिए सपना टूट गया.रोनाल्डो के फैन्स के लिए यह काफी भावुक क्षण था. पुर्तगाल की हार के बाद सोशल मीडिया पर रोनाडो की आंसुओं वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे. एलन मस्क से लेकर सुंदर पिचाई तक कई वर्ल्ड लीडर्स भी हैरान रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार किया.
गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने मोरक्को की जीत को ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने ट्वीट किया “माराकेश (सबसे खूबसूरत शहरों में से एक, जहां मैं गया हूं) के दृश्यों को देखना अद्भुत है. ऐतिहासिक क्षण – सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश – मोरक्को को बधाई!”