साल 1992, सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का तीसरा टेस्ट मैच. भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. उस वक्त यह किसी को पता नहीं था कि जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेब्यू मैच खेलने मैदान में उतर रहा है,इस मैच में महफिल तो एक भारतीय खिलाड़ी ने लूट ली.
टीम इंडिया 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. इस दौरान उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी. 2 जनवरी से टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया.
भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 313 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी खेलने उतरी. भारत के लिए रवि शास्त्री और नवजोत सिंह सिद्धू ओपनिंग करने आए.
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी. इस दौरान वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकी और 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए. लेकिन मैच का पांचवां दिन होने की वजह से यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. शास्त्री ने इस दौरान 25 रन देकर 4 विकेट भी झटके.