Friday, June 2, 2023 at 10:00 PM

तीन दिवसीय फिजी प्रवास के दौरान 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिया हिस्सा

12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर फिजी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह दुनिया भर के हिंदी समर्थकों से मिलने के लिए उत्सुक हैं।

 दिसंबर में नई सरकार के गठन के बाद जयशंकर की यह पहली फिजी यात्रा है। फिजी की राजधानी सुवा पहुंचने पर जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, नमस्ते फिजी। 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन कल से नाडी में शुरू होगा।

विदेश मंत्री जयशंकर के तीन दिवसीय फिजी प्रवास के दौरान दोनों देशों के बीच कई द्विपक्षीय बैठकों की उम्मीद की जा रही है। बता दें, बीते सप्ताह ही फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद ने भारत का दौरा किया था।

प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन 1975 में नागपुर में आयोजित किया गया था। विश्व के विभिन्न भागों में 11 विश्व हिन्दी सम्मेलनों का आयोजन किया जा चुका है। पिछला सम्मेलन 2018 में मॉरीशस में आयोजित किया गया था।

Check Also

केरल में अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला आया सामने

केरल की बस में एक अधेड़ शख्स द्वारा महिला से अश्लील हरकत करने का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *