Thursday, March 23, 2023 at 3:09 AM

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के काफी सालों बाद भी उसे नहीं भूला पाएं Nana Patekar, किया खुलासा

90 के दशक में यूं को कई सारी लव स्टोरी चर्चे में रही.  हम आपको जिस प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, वो लव स्टोरी 1996 में शुरू हुई लेकिन कुछ ही सालों में हमेशा के लिए खत्म हो गई.

अगर नहीं तो आपको बता दें कि यहां हम जिस एक्स कपल की बात कर रहे हैं, वो हैं आपकी चहेती और बेहद खूबसूरत दिग्गज अदाकारा मनीषा कोइराला  और दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर  की.

मनीषा कोइराला-नाना पाटेकर की लव स्टोरी बॉलीवुड के सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के सेट पर हुई थी.  नाना-मनीषा के बीच 20 साल का फासला था, इनकी शादी नहीं होने का एक बड़ा कारण माना जाता है.

बता दें मनीषा से मिलने के पहले ही नाना शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे. हालांकि फिर भी मनीषा और नाना में बेहद प्यार था. मनीषा को अपने से 20 साल बड़े नाना में मैच्योर लव नजर आया. वहीं नाना को मनीषा काफी प्यारी और भोली लगती थीं. हालांकि ये रिश्ता शादी तक पहुंचने ही वाला था कि अचानक टूट गया. कहा जाता कि नाना अपनी वाइफ को तलाक नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया.

Check Also

शो ‘व्हाट वीमेन वॉन्ट’ में पहुंचे रणबीर कपूर से हुई इतनी बड़ी भूल, कर दी इस बड़े एक्टर की बुराई

रणबीर कपूर बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय हैं। उनकी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज हुई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *