अलीगढ़:  अटल आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा छह और नौ में 140-140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) पर प्रवेश के लिए अलीगढ़, हाथरस, एटा व कासगंज के कक्षा छह में 800, कक्षा नौ में 539 समेत 1339 परीक्षार्थी को आवेदन सही मिले। इनकी प्रवेश परीक्षा अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन एग्रीकल्चर इंटर कालेज, आगरा रोड एटा, पीबीएस इंका. बागला कॉलेज मार्ग हाथरस और जीजीआईसी तहसील रोड कासगंज में हुई।

अलीगढ़ में 26 अभ्यर्थी अनुपस्थित
अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा छह व नौ के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया। कक्षा छह के 259 में से 247 ने परीक्षा दी। कक्षा नौ में 198 में से 184 उपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा में 26 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज
अटल आवासीय विद्यालय गभाना के प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत ने बताया कि परीक्षा सुबह 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक हुई। अलीगढ़ के नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य रविंद्र पाल सिंह तौमर की उपस्थिति में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रवेश परीक्षा में कक्षा छह के लिए पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 259 में से 18 और कक्षा नौ के लिए पात्र अभ्यर्थियों की संख्या 198 में से 14 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे ।
परीक्षा के बाद सभी अभ्यर्थियों को फल और स्नेक्स अटल आवासीय विद्यालय टमकौली अलीगढ़ की ओर से उपलब्ध कराए गए। प्रवेश परीक्षा के दौरान उपश्रमायुक्त सियाराम, सहायक श्रमायुक्त शेर सिंह, अटल आवासीय विद्यालय टमकौली के प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत व प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन संजेश कुमार यादव मौजूद रहे।