Saturday, November 23, 2024 at 3:33 AM

ट्विटर डील के कारण बढ़ सकती हैं एलन मस्क की मुश्किलें, जो बाइडन ने कही जांच की बात

ट्विटर डील के चलते अरबपति एलन मस्क अमेरिकी सरकार की रडार पर आते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मस्क के दूसरे देशों के साथ संबंधों की जांच की बात कही है।  ट्विटर डील में सऊदी हिस्सेदारी पर सवाल उठने लगे हैं।

 बाइडेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एलन मस्क के अन्य देशों के साथ सहयोग या तकनीकी संबंध ध्यान दिए जाने के लायक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि वह कुछ अनुचित कर रहे हैं या नहीं… मैं केवल इतना ही कहूंगा।’ मस्क की ट्विटर डील में सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल और कतर सोवरिन वेल्थ फंड समेत कई निवेशक भी शामिल हैं।

सीनेटर क्रिस मर्फी ने कहा था, ‘हमें चिंतित होना चाहिए कि जिस सऊदी की राजनीतिक बातों को रोकने और अमेरिकी राजनीतिक प्रभावित करने में साफ रुची है, वे अब बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के दूसरे सबसे बड़े मालिक होंगे।’

मस्क रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी बयानबाजी कर चुके हैं मस्क ने टेस्ला में अपने करीब चार अरब डॉलर के शेयर बेच दिए हैं। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में यह बताया गया। पहले अगस्त में उन्होंने टेस्ला में अपने सात अरब डॉलर के शेयर बेचे थे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …