Wednesday, September 11, 2024 at 2:04 AM

उत्तराखंड में बिजली की मांग फिर 4.5 करोड़ यूनिट प्रतिदिन पहुंची, यूपीसीएल ने किया इंतजाम

त्तराखंड में मौसम में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग फिर 4.5 करोड़ यूनिट प्रतिदिन तक पहुंचने लगी है। मौसम विभाग ने जिस हिसाब से आगामी 10 दिन में गर्मी बढ़ने के आसार जताए हैं, उसके तहत आने वाले समय में बिजली की किल्लत पैदा हो सकती है।

पिछले साल जून में भारी गर्मी के बीच बिजली की अधिकतम मांग 14 जून को 5.5 करोड़ यूनिट तक रिकॉर्ड हुई थी। अभी जून की शुरुआत की बात करें तो बिजली की मांग 4.4 करोड़ यूनिट तक चल रही है।

सापेक्ष यूपीसीएल के पास केंद्रीय पूल, राज्य पूल व गैर आवंटित कोटे से इतनी ही बिजली उपलब्ध है। लेकिन अगर अगले 10 दिन में गर्मी बढ़ती है तो बिजली की ये मांग भी बढ़ सकती है। चूंकि, मैदानी राज्यों में भारी गर्मी के बीच बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है।

 

Check Also

एक महीने मजार में छिपी रही साफिया मलिक, पुलिस ने बरेली से पकड़ा; दो दिन में विदेश जाने वाली थी

फर्जी शपथ पत्र लगाकर जमीन कब्जाने की आरोपी साफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक को पुलिस …