Sunday, November 3, 2024 at 9:01 PM

टीवी सितारों से सजी एकता कपूर की दिवाली पार्टी, हिना खान ने लूट ली सारी लाइमलाइट

दीपावली के अवसर पर बॉलीवुड में पार्टी और जश्न का सिलसिला जारी है। टीवी जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे इन आयोजनों में चार चांद लगा रहे हैं। निर्माता-निर्देशक एकता कपूर ने कल रविवार रात भव्य दिवाली पार्टी का आयोजन किया। इस आयोजन में टीवी जगत के कई लोकप्रिय कलाकार शामिल हुए। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान भी पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने अपने खूबसूरत अंदाज से सारी लाइमलाइट लूट ली।

हिना खान का खूबसूरत अंदाज
टीवी जगत की चर्चित अभिनेत्री हिना खान भी एकता कपूर की पार्टी में पहुंचीं और बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं। मल्टीकलर लहंगे में पार्टी में शरीक हुईं हिना ने पार्टी में चार चांद लगा दिए। उन्होंने पैपराजी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और फिर खूब पोज दिए।

पति के साथ पहुंचीं दिव्यांका
टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने पति विवेक दहिया के साथ एकता कपूर के दिवाली बैश में पहुंचीं। विवेक ब्लैक आउटफिट में नजर आए तो दिव्यांका ब्लू और गोल्डन ड्रेस में खूबसूरत लगीं। इनके अलावा अवनीत कौर भी पार्टी की रौनक बढ़ाती नजर आईं।

Check Also

ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार डेडपूल एंड वूल्वरिन, निर्माताओं ने किया रिलीज डेट का एलान

‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के दो सबसे पसंदीदा किरदारों- रयान रेनॉल्ड्स के ‘डेडपूल’ …