Thursday, December 5, 2024 at 7:31 PM

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का दिल जीत लिया हो, पर इकाना स्टेडियम प्रशासन ने गंदगी फैलाकर नियमों को तोड़ा है। इस पर नगर निगम प्रशासन ने इकाना स्टेडियम पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

इकाना स्टेडियम परिसर में शुक्रवार को हुए दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के दौरान गीले व सूखे कूड़े को इधर-उधर फेंका गया। लिक्विड वेस्ट को इधर-उधर और वाटर बॉडी में निस्तारित किया गया। स्टेडियम प्रशासन ने शौचालय आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं की, जिससे गंदगी फैली।

स्टेडियम प्रशासन पर जुर्माना लगाया गया
अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान की रिपोर्ट पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इकाना पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली-2016, पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम-1986, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं नगर निगम अधिनियम की धाराओं का पालन नहीं करने पर स्टेडियम प्रशासन पर जुर्माना लगाया गया है।

स्टेडियम प्रशासन ने नियमों का पालन नहीं किया
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि इकाना स्टेडियम प्रशासन को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली-2016 का पालन सुनिश्चित करने के लिए पहले भी निर्देश दिए गए। परिसर के अंदर गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग कराने को कहा गया था। यह भी कहा गया था कि ऐसे मैटेरियल जिनको रिसाइकिल किया जा सकता है, उनको अधिकृत कचरा उठाने वाले या रिसाइकिल करने वाले को दें। स्टेडियम प्रशासन ने इनका पालन नहीं किया।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …