Sunday, May 19, 2024 at 2:20 PM

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी चीनी मोबाइल कंपनी, आज देशभर में 44 ठिकानों पर ईडी का छापा

चीनी स्मार्टफोन मोबाइल निर्माता वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के खिलाफ मंगलवार को ईडी की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। ईडी की टीम ने देशभर में वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी चीनी मोबाइल कंपनी Vivo और उससे संबंधित फर्मों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है.

सीबीआई इस मामले में पहले से जांच कर रही है.चीनी मोबाइल कंपनियां भारत में आईटी और ईडी के रडार पर हैं.जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत की गई है।साल 2020 में नियमों का उल्लंघन कर रिटर्न दाखिल करने के दौरान 110.06 करोड़ रुपये अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ लेने के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी जारी है और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है। बता दें, चाइनीज फर्म पहले से ही भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।इससे पहले जांच एजेंसी ने FEMA के तहत Xiaomi के एसेट्स सीज किए थे. हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी.

Check Also

बहू को स्टेशन से लेने जा रहा था परिवार, अनियंत्रित स्कॉर्पियों डिवाइडर से टकराई; पांच लोग घायल

आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार को अनियंत्रित …