कोरोना महामारी में इस वर्ग ने बड़ी परेशानियों की सामना किया है. करोड़ों लोगों के रोजगार छूट गए और वह अपने घर जाने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक बेहद खास योजना लेकर आई है. इस योजना का नाम है ई-श्रमिक कार्ड योजना है.
इस योजना के जरिए सरकार श्रमिकों को आर्थिक और सोशल सिक्योरिटी देने की कोशिश कर रही है. इस योजना के द्वारा सरकार श्रमिकों को हर महीने आर्थिक मदद के साथ-साथ 2 लाख रुपये तक का बीमा भी देती है.
ई-श्रम कार्ड धारकों को 1 हजार रुपये की किस्त का लाभ दिया था. अब सरकार जल्द ही 500 रुपये की अगली किस्त जारी करने वाली है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार इस महीने के अंत तक आर्थिक सहायता राशि लोगों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकती है.
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने पर मिलते हैं यह लाभ-
-हर महीने मिलती है आर्थिक मदद
-2 लाख तक का मिलता है बीमा कवर
-घर बनाने के लिए मिलेगी आर्थिक मदद