Friday, November 22, 2024 at 6:25 PM

निजी बैंक में फर्जी खाता खुलने की वजह से युवक के साथ हुई एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी परेशान होकर किया ये…

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने यह कदम तब उठाया जब उसे पता चला कि, उसके नाम से एक निजी बैंक में एक फर्जी खाता खोला गया था जिससे लगभग एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।

व्यक्ति की पत्नी ने खुथर थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। रामाशीष कुमार के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति एक राजमिस्त्री था और शाहजहांपुर जिले के खुथर कस्बे में अपनी पत्नी प्रमिला देवी और बेटी काजल के साथ रहता था।

व्यक्ति की पत्नी ने कहा, उनकी मौत के लिए बैंक अधिकारी जिम्मेदार हैं। खुथर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) धनंजय सिंह ने कहा कि हम बैंक मैनेजर और एक अन्य के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

Check Also

आंदोलन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, मची भगदड़

प्रयागराज:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पर प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्रों पर लाठीचार्ज …