Saturday, November 23, 2024 at 3:32 AM

यमुना एक्‍सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू कार के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, टुकड़ों में मिला ड्राइवर का शव

दिल्‍ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्‍सप्रेस वे पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया।एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

तेज स्‍पीड में जा रही बीएमडब्‍ल्‍यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और हवा में पलटी खाते हुई 20 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।घायल का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है. घटना थाना दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास की है.

 शनिवार की सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनटर पर हरियाणा का रहने वाला भरत अपने दोस्त गौरव के साथ BMW स्पोर्ट्स कार से आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे से जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक भरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।  गौरव का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों व्यक्ति हरियाणा के बहादुरगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। 

Check Also

रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव मिले, तीन दिन से लगातार चल रही थी तलाश

मुरादाबाद: रामगंगा नदी में डूबी किशोरी और महिला के शव तीन दिन बाद रविवार को पुलिस …