Friday, September 20, 2024 at 4:12 PM

आईपीएल 2023 के ओपनिंग मुकाबले में धोनी नहीं आएँगे नजर ? आई Csk फैंस के लिए बुरी खबर

चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल 2023 के ओपनिंग मुकाबले में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच आज विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

 धोनी को प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी है जिसकी वजह से वह मैच से एक दिन पहले नेट्स में बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरे। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले धोनी की यह चोट सीएसके और उनके फैंस के लिए काफी बड़ा झटका है।

संभावित नामों पर नजर डालें तो सीएसके के पास कप्तानी के चार विकल्प टीम में मौजूद हैं जिसमें दो भारतीय तो दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

अगर धोनी गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहला मैच मिस करते हैं तो उनकी जगह कप्तानी के रूप में सीएसके सबसे पहला विकल्प बेन स्टोक्स को चुन सकती है।

इंग्लिश खिलाड़ी अपनी आक्रामक कप्तानी की छाप इंटरनेशनल स्तर पर छोड़ चुका है। मगर स्टोक्स के साथ समस्या यह है कि वह भी पूरी तरह से फिट नहीं है। ऐसे में टीम अन्य विकल्प भी खोजकर रखेगी।

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …