प्राचीन भारत के सबसे बड़े महाकाव्य ‘महाभारत’पर इंटरनेशनल वेब सीरीज का अनाउंसमेंट किया गया है। जिसका फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा।यह उन तीन भारतीय खिताबों में से एक है, जो लॉस एंजिल्स में ग्लोबल डिज्नी फैन इवेंट डी23 एक्सपो में सामने आया है।
महाभारत का निर्माण मधु मंटेना, राम गोपाल वर्मा के भतीजे और अनुराग कश्यप के पूर्व सहयोगी, माइथोवर्स स्टूडियोज और अल्लू एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।दूसरी अनाउंसमेंट्स में करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का सीजन 8 भी शामिल है। यह धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के तहत जौहर, अपूर्व मेहता और अनीशा बेग द्वारा निर्मित है।
वेब सीरीज से जुड़ी 6 तस्वीरें सामने आई है, जो काफी रोमांचित करने वाली है। ‘महाभारत’ वेब सीरीज की घोषणा डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने की है। इस पर जल्द फिल्म या वेब सीरीज बनने की तैयारी चल रही है। जिसके बाद अब ऐलान हो चुका है कि जल्द दर्शकों को इंटरनेशनल लेवल पर ‘महाभारत’ पर वेब सीरीज देखने को मिलेगी।